पंजाब: आंगनबाडी वर्कर पर धनतेरस के दिन धन की वर्षा हुई है। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने नागालैंड स्टेट डियर लॉटरी का टिकट खरीदा गया था और डेढ़ घंटे में ही उसकी लॉटरी लग गई। बताया जा रहा है कि महिला ने लॉटरी में 45 हजार रुपए का ईनाम जीता है।
लॉटरी विजेता महिला आशा रानी ने बताया कि वह आंगनवाडी केंद्र फाजिल्का में काम करती है और पिछले काफी समय से लॉटरी का टिकट खरीदीती आ रही है। आज पहली बार उसका ईनाम निकला है, वह भी धनतेरस के दिन।
महिला ने बताया कि वह स्कूल में थी, इसी बीच उसने टिकट खरीदने का सोचा और फाजिल्का के रूप चंद लाटरी सेंटर से लाटरी का टिकट खरीदा। करीब डेढ़ घंटे बाद ही उसे फोन आया कि उसकी 45 हजार की लाटरी लगी है।