पंजाब दस्तक डेस्क; हिमाचल प्रदेश क्रिसमस और नये साल के सेलिब्रेशन के लिए फिर से पर्यटकों की फर्स्ट चॉइस बन रहा है। कोरोना संकट से बुरी तरह प्रभावित पर्यटन कारोबार को डेढ़ साल बाद पिछले महीने फेस्टिवल सीजन से शुरू हुई तेजी से उम्मीद की नई किरण जगी है। दूसरे डेस्टिनेशन के मुकाबले क्रिसमस और नए साल पर सबसे ज्यादा बुकिंग हिमाचल में हुई है।हिमाचल के टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर लग्जरी और क्वालिटी होटल उपलब्ध हैं।
पर्यटक एक हजार रुपए से 25 हजार रुपए प्रतिदिन तक के टैरिफ पर कमरे बुक करा सकते हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए चल रही एडवांस बुकिंग के कारण शिमला, मनाली, धर्मशाला में होटलों के 90% रूम बुक हो चुके हैं। शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी के लिए ट्रैफिक कनेक्टिविटी ने हिमाचल को पर्यटकों की फर्स्ट चॉइस बनाया है।
+ There are no comments
Add yours