कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में देह व्यापार के आरोप में मनाली पुलिस की टीम ने एक होटल के रिसेप्शनिस्ट और वेश्यावृत्ति करवाने के आरोप में पंजाब की एक महिला को गिरफ्तार किया है पुलिस के द्वारा इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है और दोनों आरोपियों को अब अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही हैं। मनाली पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां पर कुछ होटलों में वेश्यावृत्ति का कारोबार किया जा रहा हैं। सूचना मिलने पर मनाली पुलिस की टीम के द्वारा यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि हडिंबा रोड में एक होटल में काम कर रहे एक कर्मी के द्वारा पंजाब की महिला के साथ मिलकर वेश्यावृत्ति का कारोबार चलाया जा रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने होटल कर्मी को गिरफ्तार किया। वहीं, होटल में ही यह कारोबार चलाने वाली पंजाब की महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अविनाश निवासी गोआंटी आनी जिला कुल्लू (21) व राजबिंद्र कौर उर्फ जशप्रित निवासी जयरामपुर पंजाब (25) साल को गिरफ्तार किया हैं और अब इस मामले में आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही हैं। महिला यहां पर पैसों के लालच में कुछ युवतियों से वेश्यावृत्ति का कारोबार करवा रही थी।