हमीरपुर, सुरेन्द्र राणा: हमीरपुर जिले में आयकर विभाग की दिल्ली और चंडीगढ़ से आईं टीमों की रेड दूसरे दिन भी देर शाम तक जारी रही। करीब 40 घंटे तक चली इस मैराथन रेड में आईटी की विभिन्न टीमों ने कारोबारियों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों से नकदी बरामद की है। लैपटॉप और हार्ड डिस्क कब्जे में लिए हैं। हालांकि नकदी कितनी है, इसका टीम ने खुलासा नहीं किया है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ घरों से भी नकदी बरामद हुई है। टीम ने कारोबारियों के व्यवसाय से जुड़े अहम दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं।

शराब कारोबारियों की दुकानों और घरों में विभागीय जांच दोपहर तक पूरी कर ली गई है, लेकिन सराफ कारोबारियों के प्रतिष्ठानों में देर शाम तक जांच जारी रही। शनिवार को आधी रात तक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच की। हमीरपुर मुख्यालय में सराफ कारोबारियों के दुकानों में टीम रविवार सुबह नौ बजे से ही दोबारा जांच में जुट गई थी। जबकि पक्का भरो और नादौन क्षेत्र में 10 बजे से जांच शुरू हुई। शराब कारोबारियों के ठेकों का पूरा रिकॉर्ड कब्जे में लिया गया है। जांच के दौरान कारोबारियों की चल और अचल संपत्ति के तमाम दस्तावेजों को खंगाला गया है।

शराब कारोबार से जुड़े व्यापारियों का प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय भी है, ऐसे में जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेजों को बारीकी से खंगाला गया है। शराब और प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े कारोबारियों की जांच दोपहर तक पूरा कर ली गई है। जिला मुख्यालय में सराफ कारोबारियों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में रेड देर शाम तक जारी रही। इन कारोबारियों के आभूषण खरीद-फरोख्त के रिकॉर्ड को भी टीम ने कब्जे में लिया है। यह रेड शनिवार सुबह पांच बजे से शुरू हुई थी। इस दौरान हमीरपुर बाजार में सराफा, पक्का भरो, बोहनी और नादौन क्षेत्र में एक साथ एक समय पर आयकर विभाग ने दबिश दी थी। 20 के करीब गाड़ियों में दिल्ली और चंडीगढ़ से आयकर विभाग की टीम के अधिकारी पहुंचे थे।

दुकानों के अंदर कटी सुरक्षा कर्मियों की रात
40 घंटे से अधिक समय तक चली रेड में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात अर्धसैनिक बलों के जवानों की रात कारोबारियों की दुकानों और कार्यालयों के भीतर ही कटी। दुकानों के भीतर ही सुरक्षा कर्मियों के लिए सोने की व्यवस्था भी की गई। बाकायदा किराये पर गद्दे भी उपलब्ध करवाए गए। रिकॉर्ड से कोई छेड़छाड़ न हो, इसके लिए सुरक्षा कर्मी रात को दुकानों और कार्यालयों के अंदर ही रहे। कारोबारी और उनके परिवार भी रेड के दौरान कार्यालय व घरों पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed