हमीरपुर, सुरेन्द्र: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी श्री आशीष शर्मा जी के पक्ष में ग्रामसभा मोहीं, नाल्टी, अणु व नालवीं में जनसंपर्क व जनसभा को संबोधित कर भाजपा की प्रचंड जीत का आह्वान किया व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात को सुना।

अनुराग ठाकुर ने कहा “ हिमाचल प्रदेश ने कांग्रेस सरकार आकंठ अहंकार में डूब गई है। हिमाचल में अभी हो रहे तीन उपचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ हुए बाक़ी विधानसभा चुनावों के साथ ही हो जाने चाहिए थे मगर कांग्रेस ने हार के डर से ऐसा नहीं किया। तीन उपचुनाव के रूप में कांग्रेस ने प्रदेश पर अतिरिक्त बोझ डाला है। कांग्रेस को अपने निक्कमेपन और वादाख़िलाफ़ी से हार का डर सता रहा है। बार-बार आचार संहिता, ठप्प पड़े विकास कार्यों, व अतिरिक्त बोझ से जनता आक्रोश में है व कांग्रेस को उसके कुकर्मों की सजा देने के लिए तैयार बैठी है। उपचुनावों में जनता का समर्थन भाजपा के साथ है और तीनों प्रत्याशी बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं”

अनुराग ठाकुर ने कहा “ कांग्रेस ने 18 महीनों की सरकार में ना ही प्रदेश के लिए और ना ही हमीरपुर के लिए कुछ किया। सिर्फ़ झूठी गारण्टियाँ और झूठे वादे करके प्रदेश की भोली भाली जनता को इन्होंने ठगने का कम किया है। मात्र 18 महीने के कार्यकाल में कांग्रेस ने प्रदेश पर 25000 करोड़ का कर्जा बढ़ा दिया है।

हिमाचल में जब डबल इंजन की सरकार थी तो प्रदेश में हमने खूब विकास करवाया मगर कांग्रेस के सत्ता में आते ही विकास कार्य ठप्प पड़ चुके हैं। मोदी राज में पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। अगर 4 करोड़ पक्के आवास, 13 करोड़ नल से जल, 12 करोड़ शौचालय, 11 करोड़ रसोई गैस सिलेंडर, 60 करोड लोगों को मुफ्त इलाज और 81 करोड लोगों को मुफ्त अनाज मिला है तो उसमें कोई भेदभाव नहीं हुआ है”

ठाकुर ने कहा “ पिछले वर्ष हिमाचल में आपदा आई थी तब भी लोगों ने कांग्रेस का असल चाल, चरित्र और चेहरा देख लिया था।

मोदी सरकार ने राहत के लिए तुरंत ₹1762 करोड़ मुहैया कराए थे। मनरेगा के तहत हजारों करोड़ दिए और प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए 2700 करोड रुपए भेजे। इसके साथ साथ लगभग 20,000 ग्रामीण आवास भी दिए गए।लेकिन कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार ने हिमाचलवासियों को आपदा से राहत पहुंचाने के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने तो तिरपाल बांटने में भी भाई भतीजावाद दिखाया और केंद्र ने जो पैसे दिए उसे भी ठीक से उपयोग नहीं किया।

हमीरपुर में भाजपा प्रत्याशी श्री आशीष शर्मा ने पिछले 18 महीने में सेवा भाव में कोई कमी नहीं रखी और मेरा कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि फिर एक बार हमीरपुर में कमल खिला कर भाई आशीष जी को पहले से ज़्यादा मतों से पुनः विधायक बनाएँ”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed