Sunday, June 30, 2024
Homeहमीरपुरज्योतिष के अनुसार राणा का मंगल करेगा मंगल ही मंगल पढ़े

ज्योतिष के अनुसार राणा का मंगल करेगा मंगल ही मंगल पढ़े

सुजानपुर, सुरेंद्र राणा: मनुष्य के जीवन में ज्योतिष के अनुसार ग्रहों का बड़ा अहम रोल होता हैं। अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सटीक भविष्यवाणी के लिए विख्यात ज्योतिषी के. भट्टाचार्य ने सुजानपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा की कुंडली का अवलोकन करने के बाद भविष्यवाणी की है कि  उनकी कुंडली में उच्च का मंगल उन्हें जबरदस्त सफलता दिलाएगा।

उनके मुताबिक राजेंद्र राणा की कुंडली में मंगल, देवगुरु  बृहस्पति और शनि की स्थिति इतनी मजबूत है कि इस चुनाव में कोई भी – षड्यंत्र उनके खिलाफ कामयाब नहीं हो पाएगा और वर्तमान में चल रही उच्च के मंगल की महादशा उन्हें राजनीति में ऊंचा ओहदा दिलाएगी। कुंडली में लग्न पर पड़ रही शनि की दृष्टि से उन्हें अभूतपूर्व जन समर्थन मिलेगा तथा राजनीतिक परिदृश्य पर वह बेहद मजबूत होकर उभरेंगे। कुंडली के दशम भाव में बृहस्पति की मजबूत स्थिति के चलते उन्हें समाज के हर वर्ग का समर्थन मिलेगा।भट्टाचार्य के मुताबिक 4 जून को चुनावी नतीजे आएंगे और इस नए हिंदू नव वर्ष के राजा भी मंगल ही हैं तथा राजेंद्र राणा को उच्च के मंगल की महादशा भी चल रही है, जो उन्हें जबरदस्त सफलता देने वाली है।

उनका मंगल राजनीतिक विरोधियों पर कितना भारी पड़ेगा यह तो चार जून को चुनावी नतीजे ही बताएंगे पर उससे पहले चुनाव प्रचार थमने तक दोनो पार्टियों ने पूरा जोर लगाया है।  जनता की उम्मीदों पर जो खरा उतरा है उसके नाम के आगे जनता मोहर लगाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

128195
Views Today : 787
Total views : 442363

ब्रेकिंग न्यूज़