शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल में तीन अलग-अलग स्थानों पर चुनावी रैलियां करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला में पार्टी के चुनाव अभियान पर रिपोर्ट ली है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, चुनाव प्रभारी श्रीकांत शर्मा, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, भाजपा महामंत्री बिहारी लाल, राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन इत्यादि के साथ चर्चा की है और चुनाव अभियान का फीडबैक भी लिया। जेपी नड्डा ने राज्य के नेताओं के साथ कहा कि प्रचार के लिए अब करीब 10 से 12 दिन बचे हैं, इसलिए पार्टी की हर कार्यकर्ताओं को पूरा जोर लगाना है।
हिमाचल में पिछले दो लोकसभा चुनाव में चार की चार सीटें भाजपा को दी है और यह रिकार्ड बरकरार रहना चाहिए। जेपी नड्डा ने अलग से विधानसभा की 6 सीटों पर हो रहे उपचुनाव का भी फीडबैक लिया।
सोलन जिला के कुनिहार में शनिवार के दिन की आखिरी और तीसरी जनसभा करने के बाद शिमला पहुंचे जेपी नड्डा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने स्वागत किया था। इसके बाद राज्य के भाजपा नेताओं के साथ जेपी नड्डा शिमला के माल रोड आए और पहले कालीबाड़ी मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने माल रोड पर भी चहल कदमी करके थकान को उतारा। जेपी नड्डा रविवार सुबह हरियाणा के लिए निकलेंगे और सोनीपत तथा कुरुक्षेत्र में जनसभा करेंगे।
+ There are no comments
Add yours