अनेकों परिवारों को भारतीय जनता पार्टी में आने पर परनीत कौर ने किया स्वागत

0 min read

पटियाला, सुरेंद्र राणा:विधानसभा हलका नाभा की राजनीति में रविवार को बड़ा धमाका हुआ। सीनियर कांग्रेसी नेता राम किशन भल्ला जो कुछ समय पहले कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन गए थे वह रविवार को अपने साथियों के साथ बीजेपी का हिस्सा बन गए।

इससे पहले वह विधायक काका रणदीप सिंह के पीए रह चुके हैं और पूरे इलाके की राजनीति पर उनकी अच्छी पकड़ जानी जाती है। इसके साथ ही रविवार कोनवजोत सिंह माहल के नेतृत्व में न्यू किसान मोर्चा की यूथ टीम रविवार को भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बन गई। परिनीत कौर ने सभी यूथ सदस्यों का बीजेपी में आने पर स्वागत किया। प्रधान रेहान कुरैशी, सीनियर वाइस प्रधान गोपाल अरोड़ा, वाइस प्रधान रविश रतन, मोहन अरोड़ा, गुरजोत सिंह, महासचिव नूरजोत सिंह, सचिव दीप थिंद, सचिव दीपक अरोड़ा, सचिव दवदीप खरौड़ भी बीजेपी में शामिल हुए।

नाभा हलके के अन्य इलाकों में रविवार को गगनदीप सिंह धारोकी, राम सिंह सरपंच डकौंदा, रणजीत सिंह बहिबलपुर, वरिंदर सिंह जिंदलपुर, हरमन सिंह जिंदलपुर, सिकंदर सिंह बिरडवाल, बिंदर सिंह भोजोमाजरी, दविंदर सिंह भादसों, बहादुर खान भादसों, हरप्रीत सिंह गोबिंदपुरा, अनिल सूद, कशिश सूद भी भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बन गए।

लोकसभा सदस्य महारानी परिनीत कौर ने पार्टी में शामिल हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिला प्रधान हरमेश गोयल ने भी बीजेपी में आए सदस्यों का स्वागत कर सरोपा भेंट किया। इस अवसर पर नाभा शहर के सीनियर नेता रजेश बब्बू, परमिंदर गुप्ता, विनोद कालड़ा, अशोक जिंदल, विक्की दलदी, कुलदीप सिंह डकौंदा आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे। भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बने बरिंदर सिंह बिट्टू ने भी इस अवसर पर अपने साथियों के साथ उपस्थिति दर्ज करवाई।

मुस्लिम भाईचारे के अनेकों परिवारों ने रविवार को लोकसभा सदस्य महारानी परिनीत कौर के घर न्यू मोतीबाग पहुंचकर उनके साथ ईद की मुबारकबाद सांझा की। सांसद परनीत कौर ने सभी मुस्लिम भाईचारे को ईद की मुबारकबाद देते हुए उनके परिवारों की उन्नति और अच्छी सेहत की कामना करते हुए सभी से देश की एकता और आखडंता में जरूरी सहयोग देने की अपील की।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours