इंडिया रैंकिंग 2020: आईआईटी मद्रास टॉप पर, उच्च शिक्षा संस्थानों की 10 श्रेणियों में इंडिया रैंकिंग 2020 जारी, आईआईएससी बंगलूर टॉप पर

0 min read

दिल्ली: रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को उच्च शिक्षा संस्थानों की 10 श्रेणियों में इंडिया रैंकिंग 2020 जारी की है। ओवरऑल रैंकिंग में आईआईटी मद्रास ने पहला स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालयों की कैटेगरी में आईआईएससी बंगलूर टॉप पर है। तमाम आंदोलनों और हिंसापूर्ण घटनाओं के बावजूद जेएनयू (दिल्ली) दूसरे स्थान पर है। इंजीनियरिंग संस्थानों की सूची में भी आईआईटी मद्रास ने पहला स्थान प्राप्त किया। मेडिकल संस्थानों में दिल्ली स्थित एम्स सर्वश्रेष्ठ मेडिकल संस्थान है। डेंटल कालेजों की कैटेगरी में दिल्ली का मौलाना आजाद मेडिकल कालेज पहले स्थान पर है। फार्मेसी संस्थानों की सूची में दिल्ली का जामिया हमदर्द पहले स्थान पर है।

आर्किटेक्चर संस्थानों में आईआईटी खड़गपुर को पहला स्थान प्राप्त हुआ। लॉ संस्थानों में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बंगलूर को पहला प्राप्त हुआ है। प्रबंधन संस्थानों की श्रेणी में आईआईएम अहमदाबाद प्रथम आया है। फार्मेसी में जामिया हमदर्द (दिल्ली) पहले नंबर पर है। कालेजों की श्रेणी में मिरांडा हाउस पहले स्थान रहा है।

आईआईटी खड़गपुर

* आईआईटी रूड़की

* एनआईटी कालीकट

इस बार डेंटल कालेज भी लिस्ट में

* मौलाना आजाद इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस दिल्ली

* मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस, उडुपी

* डीवाई पाटिल

चिकित्सा

* एम्स नई दिल्ली

* पीजीआईएमईआर चंडीगढ़

* क्रिश्चियन मेडिकल कालेज, वेल्लौर

कालेज

* मिरांडा हाउस, नई दिल्ली

* लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमंस, नई दिल्ली

* हिंदू कालेज, नई दिल्ली

ओवरऑल रैंक

* आईआईटी मद्रास

* आईआईएससी बंगलूर

* आईआईटी दिल्ली

विश्वविद्यालय

* आईआईएससी बंगलूर

* जेएनयू दिल्ली

* बीएचयू वाराणसी

इंजीनियरिंग

* आईआईटी मद्रास

* आईआईटी दिल्ली

* आईआईटी बांबे

मैनेजमेंट

* आईआईएम अहमदाबाद

* आईआईएम बंगलूर

* आईआईएम कोलकाता

कानून

* एनएलयू बंगलूर

* एनएलयू दिल्ली

* एनएलयू हैदराबाद

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours