गहरी खाई में टिपर गिरने से दो लोगों की मौत, रजाना-माइना सड़क पर हुआ हादसा

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह के रजाना के समीप टिपर के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसा रजाना-माईना सड़क पर हुआ, जहां टिपर अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार टिपर (एचपी 71ए 1142) 25 जनवरी की रात करीब डेढ़ बजे माइना से रजाना की ओर जा रहा था। इस बीच टटियाना नामक स्थान पर चालक गाड़ी से संतुलन खो बैठा और वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया।

ग्रामीणों की सहायता से घायलों को तुरंत गहरी खाई से बाहर निकला और उन्हें 108 एंबुलेंस में सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाय गया, लेकिन दोनों घायलों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान बड़वाना निवासी देवेंद्र सिंह (31) और रजाना निवासी रामानंद (42) के तौर पर हुई है। उधर, तहसीलदार संगड़ाह प्रोमिला धीमान ने मृतकों के आश्रितों को 25,000-25,000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डढवाल ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सिविल अस्पताल ददाहू में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours