पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: हिमाचल सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में होने वाले समारोह में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी नहीं आएंगे। राहुल गांधी 9 से 14 दिसंबर तक इंडोनेशिया सहित चार देशों के दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में 11 दिसंबर को धर्मशाला में होने वाले समारोह में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ही मौजूद रहेंगी। इनके अलावा दिल्ली से समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ल और सह प्रभारी तेजिंद्र बिट्टू भी आएंगे।
उधर, प्रदेश सरकार ने समारोह के लिए सभी कैबिनेट मंत्रियों की जिम्मेवारियां भी सुनिश्चित कर दी हैं। मंत्रियों को अपने-अपने जिलों से लोगों को समारोह स्थल तक पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया है। इसी कड़ी में इन दिनों सभी मंत्री अपने-अपने जिलों में बैठकें करने में जुट गए हैं। कांग्रेस के सभी विधायकों और विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ भी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस बाबत बैठक ले चुके हैं। इन सभी नेताओं को भी लोगों को समारोह स्थल तक पहुंचाने और वापस ले जाने का जिम्मा सौंपा गया है। कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, चंबा से अधिक लोगों को धर्मशाला पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है।
+ There are no comments
Add yours