जानिए शनिवार का दिन क्या खास लेकर आया है आपके लिए पढ़िए अपना राशिफल

1 min read

मेष राशि :- अपने परोपकारी स्वभाव से लाभ प्राप्त करेंगे।मित्रों की सहायता करेंगे।गुरुजनो का सम्मान करेंगे।धार्मिक कार्यो मे रूचि रहेगी।भूमि,वाहन से लाभ मिलेगा।आप बुद्धिमता से कार्य क्षेत्र मे सफल रहेंगे।शिक्षा के क्षेत्र मे प्रगति करेंगें।व्यवसाय में आगे बढने का अवसर प्राप्त होगा।अपने विरोधियों को परास्त कर देंगे।आपकी कविता एवं साहित्य मे रूचि रहेगी।भौतिक सुखों पर अधिक खर्च करेंगे।

वृषभ राशि :- आपको भाई-बहनों से सुख मिलेगा।भूमि,वाहन से लाभ की संभावना बनेगी।घर की साज-सज्जा पर अधिक खर्च करेंगे।मित्रों से सहयोग मिलेगा।आप जरूरतमंद लोगों एवं रिश्तेदारों की सहायता करेंगे।अपनी मेहनत से कार्य क्षेत्र मे प्रगति करेंगे।अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे।संतान से आपका मन-मुटाव रहेगा।अपनी सुख-सुविधाओं पर अधिक ध्यान देंगे।आपकी कलाओं में रुचि रहेगी।

मिथुन राशि :- अपनी चतुराई से लाभ प्राप्त करेंगे।गुरुजनो की सेवा करेंगे।अपने स्वास्थ्य के प्रति चिन्तित रहेंगे।सरकारी कार्यो मे सफलता मिलेगी।कार्य क्षेत्र मे किसी नए प्रोजैक्ट पर कार्य करने का अवसर मिलेगा।इच्छापूर्ति के लिए विशेष प्रयास करने पडेंगे।धन की स्थिति कुछ साथ नही देगी।अपनी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करेंगे।शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे।भौतिक सुखों पर अधिक खर्च करेंगे।

कर्क राशि :- आप बुद्धिमानी से कार्य क्षेत्र मे सफल रहेंगे।आपकी धार्मिक कार्यो मे रूचि रहेगी।अपने साहसी कार्यो से प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे।माता-पिता से सुख मिलेगा।शिक्षा के क्षेत्र मे लाभ प्राप्त करेंगे।अपने परिश्रम से कार्य क्षेत्र मे सफलता प्राप्त करेंगे।आप स्वस्थ एवं सुखी रहेंगे।संतान पक्ष से लाभ मिलेगा।यात्राओं का योग बनेगा।भौतिक सुखों पर अधिक खर्च करेंगे।संतान पक्ष से सुख मिलेगा।

सिंह राशि :- आपका स्वास्थ्य अच्छा नही रहेगा।अपनी बुद्धिमानी से लाभ प्राप्त करेंगे।आपकी कला क्षेत्र में रुचि रहेगी।धन,सम्पत्ति संबंधी मसलें आपके पक्ष मे नही रहेंगे।परिवार के सदस्यों के प्रति खर्चो मे बढोत्तरी होगी।कार्य क्षेत्र मे आगे बढने का अवसर मिलेगा।संतान पक्ष से निराशा मिलेगी।भाई-बहनों से धन की हानि होगी।समाज से मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।भौतिक सुखों पर अधिक खर्च करेंगे।

कन्या राशि :- धन एवं परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी।समाज एवं सरकारी स्थलों में आपको सम्मान मिलेगा।शत्रुओं द्वारा हानि होगी।संतान पक्ष से सुख मिलेगा।अपनी बुद्धिमानी से लाभ प्राप्त करेंगे।जीवन साथी के संबंधो में कमी रहेगी।आपकी इच्छा शक्ति दृढ़ होगी।मित्रों से लाभ की संभावना बनेगी।अपने घर की सुख-सुविधाओं पर खर्च करेंगे।भूमि,वाहन से लाभ प्राप्त होगा। भौतिक सुख भोगेंगे।

तुला राशि :- आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।अपने निड़र स्वभाव के कारण लाभ प्राप्त करेंगे।सरकारी कार्यो मे सफल रहेंगे।अपनी चतुराई से व्यवसाय में सफलता प्राप्त करेंगे।धन की स्थिति अच्छी रहेगी।शारीरिक सुख भोगेंगे।अपने परिश्रम से कार्य क्षेत्र मे सफलता प्राप्त करेंगे।भूमि,वाहन से लाभ मिलेगा।पारिवारिक सुख प्राप्त होगा।लाभ प्राप्ति मे अडचनों का सामना करना पडेगा।भौतिक सुखों पर खर्च करेंगे।

वृश्चिक राशि :- आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।अपने परिश्रम से लाभ प्राप्त करेंगे।सरकार एवं समाज से सम्मान की प्राप्ति होगी।शैक्षणिक क्रिया-कलापों में सफल रहेंगे।

माता-पिता से सुख मिलेगा।मित्रों एवं भाईयों से सहयोग प्राप्त होगा।धन की स्थिति अच्छी रहेगी।धार्मिक कार्यो मे रूचि रहेगी।आपकी संतान श्रेष्ठ होगी।यात्राओं का योग बनेगा।मनोरंजन के साधनो से लाभ की संभावना बनेगी।

धनु राशि :- अपने बुरे सहयोगी के कारण नुकसान उठायेंगे।पारिवारिक सदस्यो के साथ मतभेद होंगे।शत्रुओं से हानि हो सकती है।लाभ प्राप्ति मे अड़चनों का सामना करना पड़ेगा।कार्य क्षेत्र मे विदेशी सम्पर्क बन सकता है।पैतृक सम्पत्ति से लाभ मिलेगा। आप स्वस्थ एवं प्रसन्न रहेंगे।धन की स्थिति अच्छी रहेगी।आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।संतान पक्ष से सुख मिलेगा।अपनी सुख-सुविधाओं पर अधिक खर्च करेंगे।

मकर राशि :- जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी।पैतृक सम्पत्ति से लाभ मिलेगा।संतान सुख प्राप्त होगा।भूमि,वाहन से लाभ की प्राप्ति होगी।परिवार के सदस्यों के प्रति चिन्ता रहेगी।ससुराल पक्ष से लाभ की संभावना बनेगी।घर की साज-सज्जा पर अधिक ध्यान देंगे।व्यवसाय मे सफलता प्राप्त करेंगे।रिलेशनशिप मे सुख की अनुभूति होगी।अपने मन की प्रसन्नता के साथ जुडेंगें।आपकी ज्योतिष विषयों मे रूचि रहेगी।

कुंभ राशि :- शत्रुओं पर आप विजय प्राप्त करेंगे।स्वास्थ्य के प्रति चिन्तित रहेंगे।लाभ प्राप्ति में अड़चने का सामना करना पडेगा।धन की स्थिति कमजोर रहेगी।अवांछित स्थितियों से आपका सामना होगा।चोट,दुर्घटना और विवादों से अपना बचाव रखें।भूमि,वाहन को लेकर चिन्ता रहेगी।अध्यात्म में रुचि रहेगी।रिलेशनशिप मे सुख नही मिलेगा।भौतिक सुखों पर अधिक खर्च करेंगे।अपने कार्य क्षेत्र मे सफल रहेंगे।

मीन राशि :- अपने माता-पिता एवं गुरूजनों की सेवा करेंगे।संतान पक्ष से निराशा मिलेगी।धार्मिक कार्यो मे रूचि रहेगी।ससुराल पक्ष से लाभ की संभावना बनेगी।शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करेंगे।आप सफल व्यापारी होंगे।जमीन-जायदाद से लाभ प्राप्त करेंगे।सरकारी कार्यो मे सफलता मिलेगी। वाहन से सुख मिलेगा।मनोरंजन के साधनों पर अधिक खर्च करेंगे।शास्त्रों में आपकी रुचि रहेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours