शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा ने सामान्य जनजीवन तहस- नहस कर दिया है. हिमाचल प्रदेश को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है, अभी तक हिमाचल प्रदेश को दस हज़ार करोड़ का नुकसान हो चुका है. जबकि बरसात का रोद्र रूप अभी भी जारी है. हिमाचल प्रदेश सरकार लगातार केंद्र से हिमाचल में आई त्रासदी को लेकर राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रही है. आज शिमला में राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जगत प्रकाश नड्डा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित पहुंचे और उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों समरहिल और कृष्णानगर का दौरा किया. उसके बाद वह मुख्यमंत्री व मंत्रियो के साथ बैठक भी की है.

हिमाचल प्रदेश में आई आपदा का जायजा लेने पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बताया कि केन्द्र हिमाचल प्रदेश की हर तरह की मदद करने को तैयार है. हिमाचल सरकार जो केंद्र से पैसा मिला है पहले उसे खर्च तो करे. जुलाई माह में हिमाचल प्रदेश को डिजास्टर फंड की 180 करोड़ की दो किस्तें जारी की थी. आज भी SDRF का 200 करोड़ जारी किया है. कुल मिलाकर अभी तक केन्द्र हिमाचल को 622 करोड़ अंतरिम राहत दे चुका है. इसके अलावा 2700 करोड़ प्रधान मंत्री सड़क योजना का जारी किया गया है. साथ ही NH के लिए भी केन्द्र पूरी मदद कर रहा है. आपदा पर राजनीति नही होनी चाहिए राष्ट्रीय आपदा घोषित करना अलग बात है केंद्र हिमाचल की हर मदद के लिए तैयार है. भाजपा के सांसद अपनी सांसद निधि आपदा के लिए खर्च करेंगे.

उधर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा की केन्द्र से जो मदद मिली है वह नाकाफी है. जितना पैसा केंद्र से मिला है उससे ज्यादा तो प्रदेश सरकार आपदा पर खर्च कर चुका है. वह केंद्र से मिलकर लगातार मदद मांग रहे हैं. अब हिमाचल के भाजपा नेता भी केन्द्र से मदद दिलाने का काम करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed