शिमला, सुरेंद्र राणा: समरहिल क्षेत्र में शिव बावड़ी मंदिर में हुए भूस्खलन के बाद शवों का मिलना जारी है। सर्च अभियान के छठे दिन शनिवार को मलबे से एक और शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान ईश शर्मा पुत्र पीएल शर्मा के तौर पर हुई है। ईश के पिता प्रोफेसर पीएल शर्मा और उनकी मां रेखा का शव पहले ही मिल चुका है। मृतकों की संख्या अब 17 पहुंच गई है।
लापता लोगों में सौरभ, पवन शर्मा, समायरा और नीरज शामिल है। शनिवार सुबह 7:30 बजे से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया है। बात दें कि शुक्रवार को किन्नौर के ब्रूआ गांव के शंकर नेगी और दूसरा उनके भांजे अविनाश (निवासी किन्नौर यूला) का शव मिला था। अविनाश नेगी बालूगंज स्कूल में पीटीआई थे। अभी भी चार लोग लापता बताए जा रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours