शिमला के दिगंबर जैन मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर दर्शन करने पर प्रतिबंध

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दिगंबर जैन के मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर दर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर प्रशासन की तरफ से एंट्री गेट पर इसको लेकर फटा लगाकर आग्रह किया गया है कि अगर आप मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहन कर आते हैं तो आपको मंदिर के भीतर एंट्री नहीं मिलेगी। इससे पहले कांगडा के मसरूर मन्दिर में भी यह निर्देश जारी किए गए थे।

मंदिर में लगाए गए फट्टे में पुरुष और महिला दोनों से आग्रह किया गया है कि वह हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, कटी फटी जींस, नाइटसूट और फ्रॉक इत्यादि पहनकर न आएं। मन्दिर के पुजारी संजय कुमार जैन ने बताया कि आजकल लोग मन्दिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर आते हैं जो लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाता है इसलिए मंदिर की जैन सभा ने यह निर्णय लिया है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours