शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला के बाजारों में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और तहबाजारीयों पर नकेल कसने के लिए नगर निगम ने अभियान तेज कर दिया है। नगर निगम के अधिकारियों ने आज मॉल रोड़ और लोअर बाजार में दुकानों के आगे किए अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के चालान काटे।
नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार अतिक्रमण हटाने और तहबाजारी को रोकने के लिए निगम प्रशासन सख्त कार्यवाही कर रहा है। पिछले काफी समय से लगातार चालान भी काटे जा रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 69 हजार रूपयों के चलान वसूल किए गए है जबकी इनमे से 32 चलान एक सप्ताह के भीतर हुए है। आशीष कोहली ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देशों के अनुसार अतिक्रमण हटाने और तहबाजारी को रोकने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिए गए हैं जिसे जल्द लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाजारों को आम लोगों के आवागमन के लिए सुचारू बनाने तथा आगजनी अथवा आपातकाल जैसी हालात में अग्निशमन वाहनों के लिए सुचारू बनाने के लिए बेहद जरूरी है कि दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाया जाए।
+ There are no comments
Add yours