अतीक के आखिरी शब्द … नहीं ले गए तो नहीं गए: तभी पास से कनपटी पर गोली लगी और अगले 10 सेकेंड में अतीक भाई अशरफ समेत ढेर

1 min read

पंजाब दस्तक: बेटे असद के एनकाउंटर के दो दिन बाद शनिवार देर रात को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। अतीक अशरफ को मेडिकल – जांच के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाया रहा था। पत्रकार साथ-साथ चलते दोनों से सवाल कर रहे थे। हुए

जब अतीक से पूछा गया कि बेटे असद के अंतिम संस्कार आपको नहीं ले जाया गया। आपका क्या कहना है? इस पर अतीक ने कहा, ‘नहीं ले गए तो नहीं गए।’

तभी भाई अशरफ ने मीडिया से कहा, “मेन बात यह है कि गुड्डू मुस्लिम…… इतना कहते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई।

इतना कहते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस का घेरा तोड़ते हुए तीन तरफ से तीन लड़कों ने फायरिंग शुरू कर दी।

गोली लगते ही अतीक वहीं गिर गया। अतीक की हथकड़ी को पकड़े एक पुलिसकर्मी को झटका लगा। वह भी घायल हो गया। ऐसा कहा जा रहा है कि उसके हाथ में गोली लगी है। अगले 10 सेकेंड में अशरफ भी भाई अतीक के पास ही गिर जाता है। ये पूरा वाकया वीडियो में रिकॉर्ड हुआ।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours