शिमला(सुरेंद्र राणा); मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार और पार्टी ने काम किया है जिससे उनकी जीत होगी ओर उनकी दिवाली अच्छी होगी।
वहीं उन्होंने दिवाली पर लोगों से कम मात्रा में पटाखे चलाने का आग्रह किया और कहा कि सही समय में ही पटाखे चलाने चाहिए जिससे प्रदूषण कम हो। कोविड के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 नवंबर को प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें स्थिति का रिव्यु किया जाएगा।