शिमला, सुरेंद्र राणा: अदाणी कंपनी के मालभाड़ा विवाद हल न करने के बीच अल्ट्राटेक कंपनी ने सीमेंट ढुलाई मालभाड़ा प्रति टन 13 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया है। पहले यह भाड़ा 10.58 रुपये था, जो अब 10.71 रुपये कर दिया है। दूसरी ओर दाड़लाघाट के ट्रक ऑपरेटरों से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 13 फरवरी को शिमला सचिवालय में बैठक करेंगे।
सीमेंट ढुलाई मालभाड़ा तय नहीं होने से नाराज बरमाणा के ट्रक ऑपरेटर शनिवार से सीमेंट प्लांट के सामने तंबू लगाकर अनिश्चितकाल के लिए धरना देंगे। साथ ही सीमाओं पर नाकाबंदी करने के लिए समितियों का गठन किया जाएगा।
शनिवार को बागा स्थित अल्ट्राटेक की सभी सहकारी सभाओं के पदाधिकारियों के साथ भी बरमाणा जिला ट्रक सभा की बैठक होगी, जिसमें सीमेंट सप्लाई बंद करने पर चर्चा होगी। इसके अलावा निर्णय लिया है कि सभा से जुड़े सभी डीलर अंबुजा और एसीसी सीमेंट की ब्रिकी नहीं करेंगे। सभा ने सभी सदस्यों से अपील की है कि कोई भी सदस्य सीमेंट और बजरी, रेता का ढुलान न करें। बीडीटीएस के महासचिव प्रदीप ठाकुर ने बताया कि ट्रक ऑपरेटर प्रदेश की सीमाएं सील कर बाहर से सीमेंट लेकर आने वाले ट्रकों को रोकेंगे।
+ There are no comments
Add yours