पंजाब दस्तक: पंजाब के जालंधर में दीपावली की देर रात दो गुट शराब को लेकर आपस में भिड़ गए। इसके बाद जब यह युवक रेलवे स्टेशन के पास ठेके पर पहुंचे तो ठेके के सेल्समैन से शराब की मांग करने लगे। सेल्समैन ने युवकों से शराब के पैसे मांगे तो 15 के करीब युवकों ने शराब ठेके के सेल्समैन पर भी हमला बोल दिया। इस दौरान इन युवकों ने ठेके पर खूब हुड़दंग मचाया। इन युवकों ने शराब के ठेके से ही बोतलें उठाकर सेल्समैन पर बरसानी शुरू कर दीं।
शराब ठेके के सेल्समैन ने मामला बढ़ता देख शटर को बंद कर दिया लेकिन दोनों गुटों ने ठेके का शटर उठाया व ठेके से बोतलें उठा फिर से शराब के ठेके पर बरसानी शुरू कर दीं। इस दौरान उस रोड पर गश्त कर रहे पीसीआर कर्मचारियों ने इन दोनों गुटों को रोकना चाहा लेकिन हुड़दंग करने वाले पुलिस वालों से ही भिड़ गए।
मौके पर पीसीआर पुलिस के मुलाजिमों के होने के बावजूद यह हुड़दंग करने वालों ने जमकर बवाल किया और ठेके से लूट करके फरार हो गए। यह सारी घटना ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इस बारे में शराब ठेके के कारिंदे अशोक कुमार ने कहा कि रात को कुछ युवक शराब लेने आए थे। जब मैंने उनसे यह कहा कि वह पहले पैसे दें फिर वह शराब देगा तो इस बात पर वह झगड़ा करने लग पड़े। इन युवकों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। डर कर शटर बंद कर लिया।
+ There are no comments
Add yours