पंजाब दस्तक: यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की शुरुआत के बाद से रूस ने सोमवार की सुबह कई शहरों पर करीब 84 मिसाइलें दागकर दुनिया को चौंका दिया। जिस वक्त यूक्रेन के शहरों पर मिसाइलें गिरनी शुरू हुई, उस वक्त लोग अपने घरों में या तो आराम कर रहे थे या मॉर्निंग वॉक पर थे। इन धमाकों में 14 लोगों के मारे जाने की सूचना भी है। रूसी हमले के जवाब में यूक्रेन ने अपने सशस्त्र बलों को और मजबूत करने की कसम खाई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि हम अपने बलों को मजबूत करने के लिए कुछ भी करेंगे और अपने दुश्मन के लिए युद्ध का मैदान और भी दर्दनाक बना देंगे।
रूस द्वारा अपने शहरों पर अब तक के सबसे बड़े हवाई हमलों के बाद यूक्रेन ने अपने सशस्त्र बलों को मजबूत करने की कसम खाई। सोमवार सुबह अचानक शहरों पर मिसाइलें गिरने से हजारों लोगों को एक बार फिर बम आश्रयों में भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। रूसी मिसाइलों के हमले में अब तक 14 लोगों के मारे जाने की सूचना है। कई लोग घायल भी हैं। जिस वक्त मिसाइलें गिर रही थीं, उस वक्त ज्यादातर लोग चौराहों, पार्कों और पर्यटन स्थलों में मौजूद थे।
अपने बलों को मजबूत करेंगे, जेलेंस्की ने बाइडेन से भी की बात
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की और बाद में टेलीग्राम पर लिखा कि हवाई रक्षा “हमारे रक्षा सहयोग में नंबर 1 प्राथमिकता” है। उन्होंने सोमवार रात को अपने संबोधन में कहा, “हम अपने सशस्त्र बलों को मजबूत करने के लिए सब कुछ करेंगे।” “हम दुश्मन के लिए युद्ध के मैदान को और अधिक दर्दनाक बना देंगे।”
+ There are no comments
Add yours