पंजाब दस्तक/मनोरंजन: 9 दिनों तक माता दुर्गा की आराधना करने के बाद अब सभी लोग विजय दशमी का धूमधाम से सेलिब्रेशन करने के लिए बिलकुल तैयार हैं। दशहरे के मौके पर देशभर में अलग-अलग शहरों और कस्बों में रामलीला का आयोजन किया जाता है। इस नाटकीय मंच पर आम आदमी तो बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं, लेकिन बॉलीवुड सितारे भी इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं।

बाहुबली एक्टर प्रभास भी दशहरे के खास मौके पर दिल्ली में लव कुश राम लीला में अतिथि बनकर पहुंचने वाले हैं और रावण दहन करने वाले हैं। इससे पहले अजय देवगन जैसे सितारे भी रामलीला में बतौर गेस्ट बनकर नजर आ चुके हैं। लेकिन आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने रामलीला सिर्फ अटेंड ही नहीं की, बल्कि बढ़ चढ़कर उसमें हिस्सा लिया और अलग-अलग किरदारों को निभाया। तो चलिए देखते हैं लिस्ट।

अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले राजपाल यादव ने अभिनय करियर की शुरुआत ही रामलीला से की थी। शाहजहांपुर ऑर्डिनेंस क्लॉथिंग फैक्ट्री में कई सालों से रामलीला का आयोजन किया गया था, जिसमें कॉमेडियन एक्टर ने भी हिस्सा लिया था। राजपाल यादव ने अंगद का किरदार निभाया था। इसके बाद ही राजपाल यादव ने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की।

गैंगस्टर कालीन भैया हो या फिर 83 के पीआर मान सिंह, पंकज त्रिपाठी एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने हर किरदार में रंग भर दिया। आपको बता दें कि जब स्कूल टाइम में एक्टर पढ़ाई कर रहे थे, तो वह अपने गांव में होने वाली छठ पूजा और रामलीला में हिस्सा लेते थे। पंकज त्रिपाठी ने अपने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था कि दशहरे पर होने वाली रामलीला में वह महिला का किरदार निभा चुके है।

अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को ऑनस्क्रीन राम-सीता के अवतार में फैंस ने खूब प्यार दिया। रामानंद सागर की रामायण में श्रीराम और माता सीता के किरदार को इन दोनों ही कलाकारों ने जीवंत कर दिया। अब 34 सालों के बाद एक बार फिर से दशहरे के खास मौके पर ये दोनों एक्टर्स दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित रामलीला के मंच पर उन पुरानी यादों को ताजा करते हुए दिखाई देंगे।

बीते साल अयोध्या में रामलीला का बहुत ही शानदार आयोजन हुआ था। दशहरे के मौके पर इस रामलीला में बॉलीवुड सितारों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। रजा मुराद ने इस नाटकीय मंच पर कुंभकरण की भूमिका निभाई थी। अयोध्या में हुई इस रामलीला में हिस्सा लेने के बाद एक्टर ने अपनी खुशी व्यक्त की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed