शिमला,सुरेंद्र राणा,कांगड़ा के सुरेंद्र काकु की कांग्रेस में घर वापसी हो गई है. सुरेंद्र काकु ने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. कांगड़ा में पवन काजल के कांग्रेस में आने के बाद काकु ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. क्योंकि अब काजल भाजपा में चले गए हैं ऐसे में सुरेंद्र काकु का कांगड़ा में टिकट के लिए रास्ता साफ़ हो गया है. काकु कांगड़ा से कांग्रेस के पहले भी विधायक रह चुके हैं.