कांगड़ा, अभय: शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्र के दौरान पंजाब के बठिंडा निवासी श्रद्धालु ने बरसों पुरानी मनोकामना पूरी होने पर माता ज्वाला के चरणों में 53 ग्राम सोने का भव्य छत्र अर्पित किया। श्रद्धालु परिवार के साथ माता के दरबार में पहुंचा और विधि-विधान से स्वर्ण छत्र माता के गर्भगृह में चढ़ाया। मंदिर प्रशासन ने इसे विधिवत स्वीकार कर अपने पास सुरक्षित जमा कर लिया। शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में हर साल नवरात्र के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
आस्था से ओत-प्रोत भक्त मनोकामनाएं माता के चरणों में चढ़ाते हैं। जब उनकी इच्छाएं पूर्ण होती हैं, तो वे माता को भेंट अर्पित करते हैं। इसी परंपरा के अनुसार, इस श्रद्धालु ने भी अपनी बरसों पुरानी मन्नत पूरी होने पर यह स्वर्ण छत्र अर्पित किया। मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि माता ज्वाला की कृपा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यह छत्र श्रद्धालु की अटूट आस्था और भक्ति का प्रतीक है।
+ There are no comments
Add yours