शिमला, सुरेन्द्र राणा:हिमाचल सरकार में वर्ष 2009 बैच के चार आईएएस अफसर सचिव बन गए हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश पर मानसी सहाय ठाकुर, रोहन चंद ठाकुर, डॉ. आरके परुथी और विनाेद कुमार को पदोन्नत कर दिया है।
आईएसएस कैडर में कुल 16 साल पूरे होने पर अधिकारियों को सचिव का पद दिया गया है। चार पदोन्नतियों के साथ अब सचिव स्तर के अधिकारियों की संख्या प्रदेश में 19 हो गई है। 15 अधिकारी पहले से प्रदेश सरकार में सचिव रैंक में हैं।
चारों अधिकारियों को सुपर टाइम स्केल ऑफ आईएएस लेवल 14 का पे मैट्रिक्स मिला है। कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार को चार आईएएस अफसरों को पदोन्नत करने की अधिसूचना जारी की गई।
2012 कैडर की आईएएस अधिकारी रिचा वर्मा, राकेश कुमार प्रजापति, हरिकेश मीणा और राजेश्वर गोयल को लेवल 13 का पे मैट्रिक्स दिया गया है। रिचा वर्मा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। राकेश कुमार प्रजापति ऊर्जा निदेशक, हरिकेश मीणा प्रबंध निदेशक पॉवर कारपोरेशन और राजेश्वर गोयल प्रबंध निदेशक खाद्य आपूर्ति निगम के पद पर कार्यरत हैं।
इनके अलावा 2016 कैडर के नौ आईएएस अधिकारियों को लेवल 12 का पे मैट्रिक्स दिया गया है। इन अधिकारियों को फेज तीन का मिड कैरियर प्रोग्राम पूरा करने के बाद कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड का लाभ मिलेगा। इन अधिकारियों में उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश, निदेशक कार्मिक बिजली बोर्ड अनुराग चंद्र, उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा, उपायुक्त ऊना जतिन लाल, प्रबंध निदेशक कौशल विकास निगम गंधर्व राठौर, उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार, सीईओ बीबीएनडीए सोनाक्षी सिंह तोमर, विशेष सचिव पर्यटन विजय कुमार और निदेशक विजिलेंस व विशेष सचिव गृह मनोज कुमार शामिल हैं।
+ There are no comments
Add yours