अमृतसर, सुरेंद्र राणा: पंजाब के राजनीतिक दौरे पर गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बुधवार को अमृतसर गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंच हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए रोप-वे का काम जल्द शुरू करने की घोषणा की। वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उत्तराखंड सरकार की तरफ से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन का विरोध किया है। गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद पुष्कर धामी दुर्गाणा मंदिर भी गए। इसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यालय खन्ना समारक में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनावी रणनीति पर चर्चा की। पुष्कर धामी ने रामतीर्थ रोड पर एक जनसभा को भी संबोधित किया। जहां भाजपा कैंडिडेट तरणजीत सिंह संधू भी साथ थे।
पुष्कर धामी इस दौरान भाजपा की नीतियों पर चर्चा की और वोटरों को भाजपा के पक्ष में वोटिंग के लिए प्रोत्साहित किया। गोल्डन टेंपल पहुंचे पुष्कर धामी ने अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाए। धामी ने कहा कि केजरीवाल पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं, लेकिन पंजाब के बाहर कांग्रेस के हक में प्रचार किया जा रहा है। वहीं उन्होंने 1984 दिल्ली दंगों की घटना को भी याद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही वे सरकार है, जिन्होंने उस घटना के दोषियों को सजा दिलाई है।
+ There are no comments
Add yours