शिमला, सुरेंद्र राणा:प्रचंड गर्मी से जूझ रहे पहाड़ी राज्य हिमाचल के नौ जिलों के लिए सोमवार को लू का अलर्ट जारी किया गया है और इस पूरे हफ्ते भीषण गर्मी से राहत की संभावना कम ही है।
मौसम विभाग ने चंबा, कुल्लू और लाहुल-स्पीति को छोडक़र प्रदेश के अन्य हिस्सों में लू चलने की आशंका जताई है। सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना, सोलन और शिमला में चिलचिलाती धूप से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।
प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ चुका है। रविवार को ऊना फिर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा हमीरपुर के नेरी का तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
प्रदेश के मैदानी इलाकों में पिछले चार दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकार्ड हो रहा है। पिछले कई दिनों से मौसम साफ रहने के कारण गर्मी से लोग बेहाल हैं। 15 मई से प्रदेश के अधिकतम तापमान में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को ऊना, नेरी के अलावा बिलासपुर, मंडी और बरठीं का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।
बिलासपुर का तापमान 42.8 डिग्री, बरठीं का 40.7 डिग्री और धौलाकुंआ का 42.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। आलम यह है कि सुबह आठ बजे ही कई स्थानों पर पारा 25 से 30 डिग्री तक पहुंच रहा है। मौसम विभाग शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को पांवटा साहिब में सुबह 8:30 बजे तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, देहरा गोपीपुर में 26 डिग्री, हमीरपुर के नेरी में 29.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था।
दिनभर तेज धूप निकलने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। भीषण गर्मी से न केवल लोगों, लेकिन पशु-पक्षियों का भी बुरा हाल है। शिमला समेत दूसरे पहाड़ी इलाकों में भी दिन को गर्मी ने बेहाल कर दिया है। शिमला में भी इन दिनों तापमान 29 से 30 डिग्री तक पहुंच गया है। सोमवार से मौसम विभाग ने मध्य-उच्च पर्वतीय जिलों में मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश का अनुमान है। इसके बाद 22 से 24 मई तक मौसम शुष्क बना रहेगा। मैदानी इलाकों में इन दिनों अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री तक पहुंच गया है। इससे माल रोड और रिज मैदान पर पर्यटकों की भारी संख्या देखने को मिल रही है।
+ There are no comments
Add yours