विकास पर घेरी आप-कांग्रेस

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एनके शर्मा ने कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेताओं को विकास के मुद्दे पर घेरते हुए कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान दीपेंद्र ढिल्लों तथा विधायक कुलजीत सिंह रंधावा इधर-उधर की बातें करने की बजाय यह बताएं कि पिछले सात सालों में डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र में कौन से बड़े प्रोजेक्ट आए हैं। एनण्के शर्मा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान आज निकटवर्ती गांव सरसिणी, टिवाणा, खजूर मंडी, साधांपुर, डंगडहरा, बटौली, कुरली, संगौथा, जड़ौत, झरमड़ी, धर्मगढ़, सितारपुर, रामगढ़ रुडक़ी, मीरपुर धीरे माजरा समेत दर्जन गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर बोलते हुए शर्मा ने कहा की परनीत कौर पटियाला लोकसभा हलके से चार बार सांसद बनी और जीतने के बात कभी वापस नहीं आई। परनीत कौर ने इस हलके में जैसे दीपेंद्र ढिल्लों को अपने एजेंट के रूप में छोड़ रखा था वैसे ही लोकसभा के नौ हलकों में अपने एजेंट बिठाए हुए थे।

अकाली दल नेता कैप्टन कंवलजीत सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान यहां सडक़ निर्माण करवाए, पुल बनवाए और लोगों को बुनियादी ढांचा खड़ा करके दिया। इसी तरह से हल्का विधायक भी डेराबस्सी हलके की जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं। भारी संख्या में लोगों ने कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी छोडक़र अकाली दल का दामन थामा। कार्यक्रम के दौरान जय सिंह सरपंच संगोथा, निर्मल सिंह बटौली, रविंद्र सिंह बटौली,यूथ नेता मनजीत सिंह मलकपुर, रवीन्द्र रवी, केतन शारदा, अरुण शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours