Monday, May 20, 2024
Homeराज्यनालागढ़ के बघेरी इंटरस्टेट टोल बैरियर पर हंगामा

नालागढ़ के बघेरी इंटरस्टेट टोल बैरियर पर हंगामा

नालागढ़: औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत बघेरी स्थित इंटरस्टेट टोल बैरियर पर स्थानीय ट्रक आपरेटरों व टोल बैरियर कांट्रैक्टर के बीच टोल टैक्स छूट के मसले पर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक माह से ट्रक आपरेटरों व टोल बैरियर संचालक टोल टैक्स की छूट की मांग को लेकर आमने सामने हैं। इस मसले के बीच स्थानीय ट्रक आपरेटरों ने मुख्य सडक़ के बजाय संपर्क मार्ग से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी, लेकिन टोल बैरियर संचालक ने उसे भी बंद करवा दिया, जिससे विवाद बढ़ गया और गुरुवार को ट्रक आपरेटर भडक़ उठे। इसी कड़ी में गुरुवार को नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर व पूर्व विधायक लखविंद्र राणा, योगश्वर राणा के नेतृत्व में सैंकड़ों ट्रक संचालकों ने टोल बैरियर आपरेटरों के खिलाफ बघेरी में जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। इस दौरान एहतियातन पुलिस ने भी मोर्चा संभाले रखा। वहीं राज्य कर एवं आबकारी सोमदत शर्मा भी मौके पर पहुंचे और ट्रक संचालकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ट्रक संचालक अपनी मांग पर अड़े रहे। नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर व पूर्व विधायक लखविंद्र राणा ने कहा कि यह स्थानीय लोगों का हक है और अगर जबरन रास्तों को बंद करने का प्रयास किया गया, तो उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर स्थानीय ट्रक चालकों के पर्ची वसूली गई, तो वह मजबूर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि जैसी व्यवस्था बीते दो दशकों से चल रही है उसे आगे भी जारी रखा जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से आग्रह किया इनकी टोल छूट पूर्व की भांति बरकरार रखी जाए। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग बीबीएन के उपायुक्त सोमदत शर्मा ने कहा कि ट्रक संचालकों से आग्रह किया की कानून हाथ में न लें और मिल बैठ कर मामले को सुलझाने का प्रयास क रना चहिए। उन्होंने कहा कि ट्रक संचालकों को ट्रक यूनियन के लैटर पैड पर विभाग को अपनी मांगों के संर्दभ में अवगत करवाना चाहिए ताकि जल्द इस मुददे को जल्द सुलझाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

110660
Views Today : 509
Total views : 413453

ब्रेकिंग न्यूज़