शिमला, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ठियोग विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलदीप राठौर ने कहा है कि कांग्रेस मजबूती के साथ लोकसभा व उपचुनाव लड़ रही है। नामांकन प्रक्रिया जारी है।
लोगों की उमड़ रही भीड़ से लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी चारों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। यह बात आज शिमला में ठियोग विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा कांग्रेस का दामन थामने के दौरान कही।
ठियोग विधानसभा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है। कुलदीप राठौर ने इस दौरान कहा कि हम सब मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे। आज के समय मे कई लोग कांग्रेस पार्टी मे शामिल हो रहे हैं। और हमारा उदेश्य क्षेत्र का विकास करना हैं इस बर्ष के अंत तक क्षेत्र के हर घर को पेयजल की सुविधा मिलेगी। हम लोग क्षेत्र के बागवानो और किसानो के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं और करते रहेंगे।
+ There are no comments
Add yours