वायरल बुखार ने जकड़ा सोलन अस्पताल में लगी मरीजों की कतारें

0 min read

सोलन: गर्मी बढ़ते ही क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में वायरल के साथ बुखार के मामलों में भी तेजी आई है। अस्पताल में तेज बुखार के मरीजों की संख्या ज्यादा हैं, जिससे अस्पताल में भीड़ बढऩे लगी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में तेज बुखार वाले मरीजों को तुंरत टेस्ट करवाने की सलाह दी जा रही है। सोमवार को भी अस्पताल में पर्ची काउंटर, दवा काउंटर और फीस काउंटर पर भारी संख्या में भीड़ लगी रही। मरीजों को घंटों लाइन में लगना पड़ा।

भीड़ के कारण मरीजों के साथ आए तीमारदार भी परेशान हुए। अस्पताल में आजकल सबसे ज्यादा मरीज वायरल के आ रहे हैं, जिससे ओपीडी में भी बढ़ोतरी होने लगी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार बुखार वाले मरीजों को टायफाइड और स्क्रब टाइफस सहित अन्य टेस्ट करवाने को कहा जा रहा है। यही नहीं मरीजों को बाहर की चीजों के परहेज के साथ भीड़भाड़ वाले एरिया में न जाने की सलाह दी जा रही है। क्षेत्रीय अस्पताल बड़ा अस्पताल होने के कारण अधिकतर क्षेत्रों से मरीज अपना उपचार करवाने भारी संख्या में पहुंचते हैं। उधर, क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिसन ओपीडी के डॉक्टर कमल अटवाल ने बताया कि अस्पताल में वायरल के साथ बुखार के मरीज आ रहे हैं, जिसके लिए मरीजों के टेस्ट करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों को बाहर खाने पीने की चीजों से परहेज करना चाहिए। बताया कि भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने के लिए मास्क पहने।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours