Sunday, May 19, 2024
Homeराजनीतिकांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान बोले, बीजेपी नेताओं को तथ्यों की नहीं जानकारी

कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान बोले, बीजेपी नेताओं को तथ्यों की नहीं जानकारी

शिमला, सुरेंद्र राणा:कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा लोगों को मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनावों मे जो चार सो सीटों को जीतने की हवा बनाई जा रही थी, तीन चरणों के चुनावों मे उसकी सारी हवा निकल गई है।

नरेश चौहान ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा व उनके केंद्रीय नेता हिमाचल प्रदेश में आकर गलत आंकड़े जनता के सामने पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां तो उन्हें तथ्यों की जानकारी नहीं है या फिर असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की गलत जानकारी पेश की जा रही है। बीते कल भाजपा की केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का नालदेहरा से उपर बिजली न होने के बयान पर नरेश चौहान ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेता यहां आकर भ्रामक और गलत बयानबाजी कर रहे हैं। कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेता हिमाचल जरूर आएं, लेकिन जब वह आए तो उनके पास सही आंकड़े भी हों। वन्ही नरेश चौहान ने कहा कि जयराम ठाकुर सेब पर प्रदेश में 50 रुपए न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की बात कह रहे हैं। 5 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद इस तरह के आंकड़े पेश करना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश में में अभी सेब पर 12 रुपए समर्थन मूल्य पर मिल रहा है। भाजपा के समय में समर्थन मूल्य केवल 50 पैसे बढ़ता था, लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार ने एक साथ 1.50 रुपए सेब का समर्थन मूल्य बढ़ाया है। वन्ही सातवें चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने में महज़ एक दिन बाकी है। कांग्रेस फिलहाल 6 में से 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों में अपने उम्मीदवार तय कर पाई है। इसको लेकर नरेश चौहान ने कहा कि धर्मशाला सीट पर आज या कल में नाम तय हो जाएगा। कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन को लेकर फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ा रही है। नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अब तक सभी सीटों पर मजबूत प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं धर्मशाला सीट पर भी नाम जल्द तय हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

110218
Views Today : 490
Total views : 412784

ब्रेकिंग न्यूज़