विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई, ASI रिश्वत लेते पकड़ा

0 min read

पंजाब, सुरेंद्र राणा: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान अमृतसर ग्रामीण पुलिस जिले के अधीन पड़ते थाना गांव कंबो में तैनात सब इंस्पेक्टर (एसआई) को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मुलजिम को दिनेश शर्मा निवासी छेहरटा जि़ला अमृतसर की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को संपर्क करके बताया कि उसने अपनी कार अपने परिचित को बेची थी, परंतु उसने बेची कार की रकम देने से इंकार कर दिया है।

शिकायतकर्ता ने आगे दोष लगाया कि उक्त पुलिस मुलजिम से उसकी कार वापस करवाने के बदले दस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है और इस संबंधी दो हजार रुपए की रिश्वत पहले ही ले चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिस दौरान मुलजिम एसआई को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours