Friday, May 3, 2024
Homeराजनीतिमहिलाओं को जनवरी 2023 से 1500 रुपये देने की थी गारंटी, किसने...

महिलाओं को जनवरी 2023 से 1500 रुपये देने की थी गारंटी, किसने रोकी थी कांग्रेस सरकार -कांग्रेस को ले डूबेंगी उसकी झूठी गारंटियां: त्रिलोक

शिमला, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस नेताओं की सबसे बड़ी दुविधा, किस मुंह से जाएं वोट मांगने, इसी वजह से चुनाव लड़ने से टल रहे उसके नेता। बिलासपुर सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये देने समेत अन्य गारंटियों को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर एक जनवरी 2023 से महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये देने की गारंटी दी थी।

अपनी इस गारंटी को लेकर भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले कांग्रेस नेता बताएं कि उन्हें अपने वादे के अनुरूप महिलाआंे को यह पेंशन देने से किसने रोका था। सच्चाई यह है कि कांग्रेस सरकार लगभग 16 माह के कार्यकाल में एक भी गारंटी पूरी नहीं कर पाई है। उसकी दुविधा यह है कि किस मुंह से वोट मांगने जनता के पास जाएं। इसी वजह से उसके नेता चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं। कांग्रेस की झूठी गारंटियां ही उसे ले डूबेंगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

103890
Views Today : 574
Total views : 403121

ब्रेकिंग न्यूज़