शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण मीटिंग होगी। इसमें कंगना रनोट के कारण देश की सबसे हॉट सीट बनी मंडी को जीतने की रणनीति बनाई जाएगी। यहां से वर्तमान में प्रतिभा सिंह सांसद हैं।
सीएम द्वारा बुलाई गई इस मीटिंग में मंडी सीट के लिए कांग्रेस हाईकमान द्वारा ऑब्जर्वर बनाए गए संजय दत्त विशेष रूप से भाग लेंगे।
मंडी सीट के ऑब्जर्वर के साथ साथ संजय दत्त प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी भी है। लिहाजा वह आज और कल दो दिन तक मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के साथ वन टू वन भी मीटिंग करेंगे।
इस दौरान वह कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के टिकट को लेकर भी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। इसकी रिपोर्ट हाईकमान को देने के बाद प्रदेश की दो अन्य सीटों पर जल्द टिकट का फैसला होगा।
+ There are no comments
Add yours