चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा ने आज कहा कि भाजपा ने पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लडऩे का जो फैसला किया है उस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बहुत-बहुत धन्यवाद है। पंजाब का हर कार्यकर्ता दिल से चाहता है कि भाजपा को यह चुनाव अकेले लडऩा चाहिए।
कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ध्यान जिस प्रकार हाईकमान ने रखा है उससे पता चलता है कि पार्टी के भीतर भी लोकतंत्र कितना मजबूत है। पंजाब का हर कार्यकर्ता और अधिकतर पंजाबी चाहते हैं कि भाजपा अकेले लोकसभा चुनाव लड़ें ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीधा जुड़ा जा सके ।
सुभाष शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में पंजाब का मूलभूत ढांचा बढिय़ा हुआ, एम्स शुरू हुआ, पंजाब के किसानों के खाते में भी पैसे आए, पंजाब की महिलाओं को फ्री सिलेंडर, जितनी स्कीमे पीएम मोदी ने शुरू की उनका पंजाबियों को बहुत लाभ मिला। जिस प्रकार पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर पीएम मोदी खरा उतरे, चाहे तो करतारपुर कॉरीडोर शुरू करवाना हो, चाहे 1984 दंगों के दोषियों को सजा दिलाना हो, ऐसे कार्यों से पीएम मोदी की लोकप्रियता पंजाब में सिर चढक़र बोल रही है। इसीलिए सब चाहते थे कि भाजपा अकेले चुनाव लड़े। इन्हीं भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हाईकमान ने अकेले चुनाव लडऩे का फैसला किया है इसके लिए हाईकमान का धन्यवाद है।
डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि उन्हें पूरी आस है कि पंजाब के वोटर रिकार्ड बहुमत से पंजाब की सभी 13 सीटों पर भाजपा को जिताकर मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
+ There are no comments
Add yours