शिमला, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से एक्ट्रेस कंगना रनोट को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किए जाने के बाद विवाद हो गया है। कंगना ने जवाब में कहा, ‘हर महिला गरिमा की हकदार है।’
भाजपा और कंगना की आपत्ति के बाद सुप्रिया के अकाउंट से पोस्ट डिलीट कर दी गई। सुप्रिया खुद सफाई देने सामने आईं। कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकती। मेरा अकाउंट से किसी ने ऐसा किया। इसे कई लोग इस्तेमाल करते हैं। मुझे जैसे ही पता चला मैंने यह पोस्ट हटवा दी।
दरअसल, 24 मार्क की शाम को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने पांचवीं लिस्ट जारी की। इसमें एक्ट्रेस कंगना रनोट का नाम भी है। वह हिमाचल की मंडी से चुनाव लड़ेंगी। इसके एक दिन बाद सुप्रिया के इंस्टाग्राम पर कंगना को लेकर एक पोस्ट की गई, ‘क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा।
इस पर कंगना ने भी जवाब दिया
+ There are no comments
Add yours