शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के छह बागी विधायक आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने इन्हें एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत दोषी मानते हुए बीते 28 फरवरी को अयोग्य घोषित करार दिया था।
स्पीकर के ऑर्डर के बाद सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा, धर्मशाला के सुधीर शर्मा, कुटलैहड़ के देवेंद्र कुमार भुट्टो, बड़सर के इंद्र दत्त लखनपाल, लाहौल-स्पीति के रवि ठाकुर और गगरेट के चैतन्य शर्मा हिमाचल विधानसभा के सदस्य नहीं रहे। बागी विधायक रवि ठाकुर ने बताया किआज सुप्रीम कोर्ट में याचिका को दाखिल करेंगे।
वहीं, कानून के जानकार मानते हैं कि इस तरह के मामलों में अदालतों में लंबा वक्त लगता है। इसलिए याचिका में स्पीकर के ऑर्डर को जल्द स्टे करने का आग्रह किया जाएगा, ताकि इनकी सदस्यता को बहाल किया जा सके।
+ There are no comments
Add yours