Tuesday, May 21, 2024
Homeराज्यशिमलाहिमाचल के 2500 करोड़ का क्रिप्टो करन्सी घोटाले में ठगे गए पांच...

हिमाचल के 2500 करोड़ का क्रिप्टो करन्सी घोटाले में ठगे गए पांच हजार सरकारी कर्मचारियों समेत एक लाख लोग

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल में 2500 करोड़ का क्रिप्टो करन्सी घोटाला सामने आया है. 10 आरोपियो को इसमें SIT द्वारा गिरफ्तार किया गया है. एक लाख लोगों को डबल पैसे के चक्कर में ठगा गया. मार्च में आठ लोगों की शिकायत पर एसआईटी का गठन किया गया. अब 300 लोग शिकायत कर चुके हैं. क्रिप्टो करन्सी में कई ठगों ने 200 करोड़ तो कई लोगों ने 100 करोड़ कमाया है.आने वाले समय में 50 आरोपियो की ओर गिरफ्तारी होगी. पुलिस ने आरोपियों की साढ़े आठ करोड़ की संपति जब्त की है.

ये जानकारी उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी है. उन्होंने कहा की 500 करोड़ पैसा रिकवर नही होगा. 200 करोड़ ठगी से कमाकर मंडी के सुभाष दुबई चले गए. उनको लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. मामले में 80 मोबाइल जब्त किए गए हैं. क्रिप्टो में 5000 सरकारी कर्मचारियों ने भी धन लगाया.कुछ लोगों ने डबल के लालच में तो नोकरियाँ तक छोड़ दी. जिन लोगों को फॉरलेन में पैसा मिला उनका पैसा भी इस ठगी में लगवाया गया. मामले में पुलिस जल्द चालान पेश करेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

110751
Views Today : 624
Total views : 413568

ब्रेकिंग न्यूज़