Tuesday, May 21, 2024
Homeकांगड़ाकांग्रेस सरकार का चेहरा आया जनता के सामने : काजल

कांग्रेस सरकार का चेहरा आया जनता के सामने : काजल

धर्मशाला, अभय: प्रदेश की कांग्रेस सरकार का चेहरा एक साल ही में जनता के समक्ष आ गया है। वर्तमान सरकार लगातार युवा व बेरोजगार विरोधी निर्णय ले रही है, जिसके चलते युवाओं को सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ रहा है। मंगलवार को जारी प्रेस बयान में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने यह बात कही। काजल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री और मंत्रियों में आपसी तालमेल नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार को युवा व बेरोजगार विरोधी करार देते हुए आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार बैकडोर से एंट्री कर रही है, जिसका खामियाजा युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश में लाखों की संख्या में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो चुकी हैं, उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने के बजाय सरकार बैकडोर भर्तियां कर रही हैं। शिक्षण संस्थानों में गेस्ट फेकल्टी भर्ती का निर्णय सरकार ने लिया है, जिसके विरोध में युवा सड़को पर उतरने को मजबूर हुए हैं। सालों से शिक्षा विभाग में नौकरी की आस में पढ़ाई व मेहनत कर रहे युवाओं से गेस्ट फेकल्टी का निर्णय कुठाराघात है। उन्होंने कई जेबीटी, टीजीटी, बीएड युवा नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, जबकि प्रदेश सरकार इन युवाओं को नजरअंदाज कर गेस्ट फेकल्टी भरने जा रही है, जो कि प्रदेश के युवाओं के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने जो भी युवा व जनविरोधी निर्णय लिए हैं, उनका खामियाजा सरकार को आगामी लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

110725
Views Today : 596
Total views : 413540

ब्रेकिंग न्यूज़