पंजाब: शंभू में राजपुरा के पास रेलवे ट्रैक पर अपनी मांगों को लेकर बैठे पूर्व फौजियों ने धरना खत्म कर दिया। डिप्टी कमिश्नर पटियाला साक्षी साहनी द्वारा पूर्व सैनिकों के साथ हुई मीटिंग में सैनिकों को राज्यपाल से मिलवाने का आश्वासन देने पर पूर्व सैनिकों ने धरना समाप्त किया।
आपको बता दें कि वन रैंक वन पेंशन में संशोधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की कमेटी बनाने की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने शंभू रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन शुरू किया था।
इतनी रेलगाड़ियां हुईं प्रभावित
प्रदर्शन के कारण दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा। क्योंकि धरने के कारण अंबाला मंडल के अंतर्गत आने वाली तकरीबन 20 मेल एक्सप्रेस व 13 यात्री ट्रेनें रद्द हुई। जबकि 32 मेल व एक्सप्रेस ट्रेन को डायवर्ट किया गया। कुल 29 ट्रेन के आधे रास्ते रोका गया।
+ There are no comments
Add yours