शायद ही कोई ऐसा व्‍यक्ति होगा, जिसके हाथ में स्‍मार्टफोन न दिखे. आलम ये है कि एक साल के बच्‍चे हों या 90 साल के बुजुर्ग, हर कोई स्‍मार्टफोन का दीवाना है. लेकिन, कहते हैं न कि सबसे ज्‍यादा कोई चीज अगर बदल रही है तो वह है तकनीक. यही विकास अब स्‍मार्टफोन को भी बीता हुआ कल बना देगा. इसकी जगह अब फिक्‍शन फिल्‍मों में दिखने वाला मोबाइल ले रहा है.

दरअसल, यह कोई कल्‍पना नहीं है बल्कि अमेरिकी बाजार में इस तरह का मोबाइल आ चुका है. इसकी खास बात ये है कि न तो इसमें स्‍क्रीन है और न ही कोई डिस्‍प्‍ले. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से लैस यह छोटा सा डिवाइस किसी पिन जैसा दिखता है, जिसे आप अपने कपड़ों में टैग कर सकते हैं. इस छोटे से डिवाइस में पॉवरफुल कैमरा और सेंसर्स लगे हैं. महज कुछ ग्राम वजन वाले इस डिवाइस से आप न सिर्फ कॉलिंग कर सकेंगे, बल्कि एसएमएस, वीडियो कॉलिंग और फोटो या वीडियो भी बिलकुल अपने स्‍मार्टफोन की तरह ही बना सकेंगे.

कैसे काम करता है यह डिवाइस

इस डिवाइस में न तो स्‍क्रीन है और न ही कोई डिस्‍प्‍ले रखा गया है. AI के साथ कंप्‍यूटिंग हार्डवेयर को मिलाकर इसे बनाया गया है. पिन के टॉप पर कैमरा और सेंसर लगा है, जो विजुअल को आपके हाथों पर प्रोजेक्‍ट कर देता है और आपकी हथेली एक मोबाइल स्‍क्रीन की तरह काम करने लगती है. आप इसे टेबल, दीवार या किसी भी सतह पर प्रोजेक्‍ट करके बिलकुल मोबाइल स्‍क्रीन की तरह देख सकते हैं

भारतीय ने बनाई है यह धांसू डिवाइस

इस जबरदस्‍त AI पिन को भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक इमरान चौधरी ने बनाया है. इमरान करीब 4 साल से इस प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे थे, लेकिन पूरा प्रोजेक्‍ट इतना गोपनीय था कि किसी को भनक तक नहीं लगी. आखिर उन्‍होंने खुद सामने आकर इसकी खासियत बताई. इमरान साल 2017 तक ऐपल की डिजाइन टीम का प्रमुख हिस्‍सा थे. उन्‍होंने आईफोन, आईमैक, आईपैड और ऐपल टीवी की डिजाइन में अहम रोल निभाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *