Tuesday, May 21, 2024
HomeUncategorizedरोचक खबरेंहवाई जहाज में कौन सा तेल डलता है, वो कितने रुपए लीटर...

हवाई जहाज में कौन सा तेल डलता है, वो कितने रुपए लीटर बिकता है?

प्लेन में यात्रा करना किसे नहीं पसंद होता है. लोग मजे से प्लेन में सवार होकर खिड़की से बाहर देखते हैं और फिर यात्रा का आनंद लेते हैं. हालांकि, बहुत से लोगों को प्लेन से जुड़ी कई बातों का पता नहीं होता है. जैसे प्लेन के ईंधन को ही ले लीजिए. क्या आप बता सकते हैं कि प्लेन में पेट्रोल डलता है या डीजल, या फिर कोई दूसरा ईंधन? सबसे जरूरी बात ये कि प्लेन का ईंधन (What fuel do aeroplanes use) कितने रुपये लीटर बिकता है? चलिए आपको इस सवाल का जवाब देते हैं.

सबसे पहले आपको जान लेना चाहिए कि एयरक्राफ्ट का ईंधन दो तरह का होता है. पहला है AVGAS जो छोटे विमानों में इस्तेमाल होता है. दूसरा होता है जेट फ्यूल या केरोसीन. जेट ए1 और जेट ए नाम के दो जेट फ्यूल होते हैं. जेट फ्यूल के कई सब टाइप होते हैं. जेट ए1 के अलावा जेट बी भी एक टाइप है. अब करते हैं कीमत की बात. ये ईंधन पेट्रोल या डीजल की तरह लीटर में नहीं, बल्कि किलोलीटर में बिकते हैं. एविएशन टर्बाइन फ्यूल का दाम है 1.12 लाख रुपये प्रति किलोलीटर. अलग-अलग शहरों में इसका दाम अलग है. दिल्ली में जहां ये 1,12,356 रुपये का मिलता है, वहीं मुंबई में 1,11,246 रुपये प्रति किलोलीटर बिकता है.

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

110833
Views Today : 83
Total views : 413679

ब्रेकिंग न्यूज़