किस्मत हो तो ऐसी: महज चार घंटे में करोड़पति बना किसान, 2.5 करोड़ रुपये का बना मालिक

पंजाब दस्तक: कब किसकी किस्मत चमक उठे… यह कोई नहीं जानता। ऐसा ही कुछ हुआ है पंजाब के होशियारपुर में। यहां के माहिलपुर का एक बुजुर्ग किसान सिर्फ चार घंटे में करोड़पति बन गया। दो दिन पहले चार नवंबर को माहिलपुर से दवा लेने आए बुजुर्ग शीतल सिंह की शाम को ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई। रिजल्ट आने पर लॉटरी विक्रेता एसके अग्रवाल ने उन्हें फोन पर जानकारी दी। 

शीतल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि उनके घर पर खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा है। माहिलपुर के रहने वाले शीतल सिंह ने कहा कि वह चार नवंबर को दवा लेने होशियारपुर आए थे और इसी बीच उन्होंने कोर्ट रोड पर ग्रीन व्यू पार्क के बाहर एक स्टॉल से लॉटरी टिकट खरीदी। महज चार घंटे बाद ही उनका बंपर इनाम निकल आया। इसकी जानकारी लॉटरी स्टॉल मालिक ने उन्हें फोन पर दी।

बुजुर्ग शीतल सिंह पेशे से किसान हैं और दशकों से खेती करते हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी है। सभी की शादी हो चुकी है। उनके बेटे विदेश में रहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा था कि एक दिन भगवान उन्हें मौका देंगे। वह इस पैसे का इस्तेमाल परिवार से सलाह-मशविरा करने के बाद करेंगे।

उधर, स्टॉल मालिक एसके अग्रवाल ने बताया कि वह पिछले 20 सालों से लॉटरी बेच रहे हैं और उनसे पहले उनके पिता लॉटरी बेचते थे। उनके स्टॉल से बिके टिकट ने तीसरी बार करोड़ों का बंपर इनाम जीता है। शीतल सिंह के नाती (बेटी का बेटा) सुखप्रीत ने कहा कि परिवार बहुत खुश है और उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे इतनी बड़ी रकम जीतेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours