12वीं फेल
पिछले हफ्ते रिलीज हुई विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर मंदी शुरुआत की थी, लेकिन महज पांच करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा है। विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित और विक्रांत मेसी स्टारर इस फिल्म की कहानी दर्शकों को लुभा रही है। उसी का नतीजा है कि शनिवार को ’12वीं फेल’ के कलेक्शन में उछाल देखा गया। ’12वीं फेल’ ने शनिवार को 3.30 करोड़ का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बिजनेस 18.09 करोड़ रुपये का हो गया है।
यूटी 69
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की डेब्यू फिल्म ‘यूटी 69’ टिकट खिड़की पर दर्शकों के लिए तरस रही है। दो दिन पहले रिलीज हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है। ओपनिंग डे पर ‘यूटी 69’ ने महज 10 लाख रुपये कमाए थे। वहीं शनिवार को इसके कारोबार में मामूली बढ़त देखने को मिली। ‘यूटी 69’ ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 20 लाख रुपये कमाए। यानी फिल्म ने अब तक कुल 30 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
आंख मिचोली
परेश रावल, मृणाल ठाकुर जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘आंख मिचोली’ का भी बुरा हाल है। मिले-जुले रिव्यू पाने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही है। फिल्म ने पहले दिन जहां 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं दूसरी दिन ‘आंख मिचोली’ महज 45 लाख रुपये बटोरने में सफल रही। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 70 लाख रुपये हो गया है।
थ्री ऑफ अस
थ्री ऑफ अस
तीन नंवबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ‘थ्री ऑफ अस’ की नैया भी बाकी फिल्मों की तरह डूबती नजर आ रही है। शेफाली शाह और जयदीप अहलावत जैसे सितारों की मौजूदगी के बावजूद फिल्म जादू चलाने में नाकाम रही है। अविनाश अरुण धावरे के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 10 लाख रुपये कमाए थे, वहीं दूसरे दिन इसका कलेक्शन 60 लाख रुपये हुआ। ऐसे में फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो वह 70 लाख रुपये हो गया है।
लियो – फोटो : social media
लियो
दलपति विजय और संजय दत्त स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 323.75 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रही है। पूरे भारत में 19 अक्तूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर देश ही नहीं विदेश में भी सफल प्रदर्शन किया है।जहां वीकडेज में फिल्म के कारोबार में गिरावट देखी जा रही थी, वहीं शनिवार ने इसमें फिर से जान फूंकने का काम किया है। फिल्म ने 17वें दिन यानी तीसरे शनिवार को चार करोड़ रुपये की कमाई की है।
+ There are no comments
Add yours