हमीरपुर, अभय: हिमाचल प्रदेश के एनआईटी हमीरपुर में शनिवार को फिर नशे में कुछ प्रशिक्षुओं ने संस्थान में प्रवेश किया है। इनमें एक छात्रा और पांच छात्र शामिल हैं। सूचना मिलने पर एनआईटी के निदेशक और रजिस्टार मौके पर पहुंचे। संस्थान की अनुशासन समिति ने मामला गंभीर होने पर सदर पुलिस थाना हमीरपुर में सूचना दी।
सूचना के बाद पुलिस संस्थान में पहुंची और सभी प्रशिक्षुओं को हिरासत में ले लिया है। एनआईटी हमीरपुर की रजिस्टर डॉ. अर्चना नानोटी ने बताया कि 6 प्रशिक्षुओं को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। उधर, एसपी आकृति शर्मा ने बताया कि उनका मेडिकल करवाया जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours