यह बाबर का नहीं… रघुवर का देश, पढ़ें- पठानकोट में और क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री

1 min read

पंजाब: पंजाब के पठानकोट पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पंजाब संतों और वीरों की भूमि है। यहां आना हमारा सौभाग्य है। पंजाब एक ऐसा प्रदेश है जो उन्नत है। यहां के लोग बड़े प्यार वाले और दिलवाले होते हैं। उन्होंने कहा कि आते ही हम सबसे पहले श्री स्वर्ण मंदिर गए। वहां लोगों ने जो प्यार लुटाया, उसके हम ऋणी हैं। हमने श्री गुरुग्रंथ साहिब के दर्शन किए और श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। इसके बाद दुर्गियाना तीर्थ गए। धीरेंद्र शास्त्री  तीन दिन तक पठानकोट में ठहरेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय पूरे देश में अपनी संस्कृति का प्रचार प्रसार का है।

उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें गुरुद्वारों और मंदिरों में न घुसे। न ही भोले-भाले हिंदू या फिर किसी मजहब के लोगों को बहलाएं। बस इसीलिए जगह-जगह जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बाबर का नहीं… रघुवर का देश है। जब तक विधर्मियों पर कानून सख्त नहीं किया जाएगा। वे निर्दोष हिंदुओं को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराते रहेंगे। जब तक इससे सख्ती से नहीं निपटा जाएगा, यह परिस्थिति नहीं बदलेगी।

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours