बिलासपुर: लुहणू मैदान में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में कई युवाओं ने कड़े परिश्रम से सेना में जाने के अपने सपने को साकार किया है। इनमें ऊना और हमीरपुर जिले से जुड़वा भाइयों की जोड़ी शामिल हैं। जुड़वा भाइयों ने एक साथ रैली में अनेक बाधाओं को पार कर अपने आप को बेहतर साबित किया है। उधर, वीरवार को अग्निवीर सेना भर्ती रैली में हजारों युवा शारीरिक परीक्षण के पड़ावों को पार करने के लिए सुबह से भरी दोपहरी तक अडिग रहे। रैली के पांचवें दिन वीरवार को तकनीकी श्रेणी के लिए भर्ती हुई।
ट्रेडमैन, स्टोर कीपर, तकनीकी क्लर्क की भर्ती के लिए करीब 400 युवाओं ने शारीरिक परीक्षण में भाग लिया। इनमें से केवल 150 युवाओं ने परीक्षण पास कर पाए। परीक्षण पास करने वाले युवाओं का मेडिकल शुक्रवार को किया जाएगा। भर्ती रैली में बहुत से ऐसे युवाओं ने भाग लिया जो न केवल शैक्षणिक योग्यता में उत्कृष्ट मुकाम हासिल किए हुए थे बल्कि अन्य वोकेशनल ट्रेनिंग और अन्य विषय में भी महारत रखते थे। उन्होंने इस सब को दरकिनार कर भारतीय सेना का सिपाही बन देश के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करने का लक्ष्य ही चुना।
+ There are no comments
Add yours