लेह-लद्दाख हादसे में हिमाचल का जवान शहीद: शिमला ग्रामीण के रहने वाले विजय शर्मा, कल घर पहुंचेगी पार्थिव देह; खाई में गिरा था आर्मी का ट्रक

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: लेह-लद्दाख में शनिवार को हुए सड़क हादसे में हिमाचल प्रदेश का एक जवान शहीद हुआ है। नायक विजय शर्मा बाबूराम शर्मा, निवासी गांव डिमणी पुत्र (दाड़गी) ब्लॉक बसंतपुर जिला शिमला ग्रामीण के रहने वाले थे। सेना की ओर से शहादत की आधिकारिक जानकारी परिवार को दे दी गई है। जवान के शव को चंडीगढ़ तक हवाई जहाज से लाया जाएगा। इसके बाद कल जवान की पार्थिव देह घर पहुंचेगी। वहां से बसंतपुर तक वाया सड़क मार्ग पार्थिव शरीर लाया जाएगा। शहीद विजय शर्मा के परिवार में माता-पिता, पत्नी और 2 बच्चे है।

हादसे में 8 जवान शहीद, एक घायल बता दें कि शनिवार को लेह से 6 किलोमीटर दूर नौमा तहसील की क्यारी नामक जगह पर सेना का ट्रक अचानक खाई में जा गिरा, जिसमें सेना के 10 जवान सवार थे। इनमें से 8 मौके पर शहीद गए। 2 को लेह अस्पताल पहुंचाया गया, इनमें से भी एक शहीद हो गया। एक जवान उपचाराधीन है। अब कुल 9 लोग, यानि एक जूनियर कमिशन ऑफिसर और 8 जवान शहीद हुए हैं। सेना के ट्रक के साथ एक एंबुलेंस और USV भी जा रही थी। इन सभी वाहनों में कुल 34 सेना के जवान थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours