50 पैसे प्रति किलो बढ़ा सी ग्रेड सेब का खरीद मूल्य, मिलेंगे 11 रुपये

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: मंडी मध्यस्थता योजना (एमआईएस) के तहत प्रदेश सरकार ने सी ग्रेड सेब और आम की खरीद दरों में पिछले साल के मुकाबले 50 पैसे की बढ़ोतरी की है। 10.50 रुपये प्रतिकिलो के स्थान पर इस साल 11 रुपये प्रतिकिलो की दर से सेब खरीद होगी। सेब खरीद के लिए एचपीएमसी ने 214 और हिमफेड ने 104 केंद्र खोले हैं। मंगलवार को सचिवालय में प्रेस वार्ता के दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और सीपीएस मोहनलाल ब्राक्टा ने बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण प्रदेश को करीब 8000 करोड़ का नुकसान हुआ है।

बावजूद इसके बागवानों को राहत पहुंचाने के लिए एमआईएस के तहत सेब खरीद की दरों में 50 पैसे प्रतिकिलो बढ़ोतरी की गई है। अमेरिका के वाशिंगटन के सेब पर मोदी सरकार द्वारा आयात शुल्क घटाने पर भी बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अमेरिका से अब भारी मात्रा में सेब आयात होगा, जिससे प्रदेश के बागवानों को नुकसान होगा। केंद्र सरकार द्वारा एमआईएस के बजट में भारी कटौती को जगत नेगी ने किसानों-बागवानों के साथ धोखा करार दिया। उन्होंने कहा कि एमआईएस को खत्म करने के लिए ही नाम मात्र बजट का प्रावधान किया गया है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours